IPL में खेलने का सपना देख रहे ओमान के स्टार अयान खान का सफर: भोपाल से इंटरनेशनल क्रिकेट तक
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ओमान की टीम के टॉप स्कोरर अयान खान ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। अयान का कहना है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी लीग IPL में खेलना चाहते हैं और उनकी फेवरेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) है। मौका मिलने पर वह इसी टीम से खेलना चाहते हैं।
अयान खान मूल रूप से भोपाल के रहने वाले हैं और उन्होंने मध्य प्रदेश से रणजी ट्रॉफी में खेला है। आगे मौका न मिलने पर वे ओमान चले गए और वहां की नेशनल क्रिकेट टीम से खेलने लगे। इसके साथ ही उन्होंने वहां जॉब भी शुरू कर दी।
ओमान का सफर और क्रिकेट में शुरुआत
ओमान ने हाल ही में स्कॉटलैंड से हारकर सुपर-8 से बाहर हो चुकी है। इस मैच में अयान खान ने 39 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली। अयान ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने क्रिकेट सफर के बारे में बताया।
क्रिकेट की शुरुआत
अयान ने बताया, "मेरी क्रिकेट की शुरुआत भोपाल में अरेरा क...