iPhone 16 Series: सितंबर में लॉन्च, मिलेगी लंबी बैटरी और बड़ा डिस्प्ले
एप्पल इस साल सितंबर में अपनी नई iPhone 16 सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस नए लाइन-अप से जुड़ी कई खबरें पहले ही सामने आ चुकी हैं। हाल ही में एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ ने iPhone 16 सीरीज की बैटरी से जुड़ी जानकारी लीक की है। इसके अनुसार, इस बार एप्पल अपने उपयोगकर्ताओं को अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करने वाला है।
लंबी बैटरी:
मिंग-ची-कुओ के अनुसार, iPhone 16 सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे। इन सभी मॉडलों में iPhone 15 सीरीज की तुलना में ज्यादा लंबी बैटरी मिलेगी। एप्पल इस बार बैटरी में मेटल कास्टिंग तकनीक का उपयोग करेगा, जो एनर्जी डेंसिटी को बढ़ाएगी और बैटरी की लंबी लाइफ सुनिश्चित करेगी। इससे iPhone यूजर्स को पावरबैंक की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मेटल कास्टिंग बैटरी:
मिंग-ची-कुओ ने बताया कि iPhone 16...