टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ओमान की टीम के टॉप स्कोरर अयान खान ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। अयान का कहना है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी लीग IPL में खेलना चाहते हैं और उनकी फेवरेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) है। मौका मिलने पर वह इसी टीम से खेलना चाहते हैं।
अयान खान मूल रूप से भोपाल के रहने वाले हैं और उन्होंने मध्य प्रदेश से रणजी ट्रॉफी में खेला है। आगे मौका न मिलने पर वे ओमान चले गए और वहां की नेशनल क्रिकेट टीम से खेलने लगे। इसके साथ ही उन्होंने वहां जॉब भी शुरू कर दी।
ओमान का सफर और क्रिकेट में शुरुआत
ओमान ने हाल ही में स्कॉटलैंड से हारकर सुपर-8 से बाहर हो चुकी है। इस मैच में अयान खान ने 39 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली। अयान ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने क्रिकेट सफर के बारे में बताया।
क्रिकेट की शुरुआत
अयान ने बताया, “मेरी क्रिकेट की शुरुआत भोपाल में अरेरा क्रिकेट अकादमी से हुई। 1999 में मैंने अकादमी में जाना शुरू किया। 2004 में मैं हरियाणा में स्कूल नेशनल खेलने गया और फिर भोपाल डिवीजन की अंडर-14 टीम में चुना गया। इसके बाद अंडर-17 टीम में भी सिलेक्शन हुआ, लेकिन चांस नहीं मिला। फिर मैं अंकुर क्रिकेट अकादमी में कोच ज्योति प्रकाश सर के पास ट्रेनिंग करने लगा। 2009-10 में अंडर-19 में मेरा आखिरी सीजन था। मैंने फर्स्ट मैच में शतक बनाया और फिर स्टेट की अंडर-19 टीम में सिलेक्शन हुआ।”
रणजी ट्रॉफी से ओमान तक का सफर
अयान ने आगे बताया, “2015 में मैंने मध्यप्रदेश में सीनियर डिवीजन खेला और बेस्ट ऑलराउंडर रहा। मेरा चयन मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी टीम में हुआ, लेकिन उतना चांस नहीं मिला। उसी साल ओमान ने 2016 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया। 2017 में मैंने ओमान जाने का फैसला किया। वहां पर 3 साल रहने के बाद नेशनल टीम के लिए खेलने का मौका मिला। ओमान में मुझे क्रिकेट की वजह से सम्मान मिला और कई विदेशी लीग में खेलने का मौका भी मिला।”
फेवरेट प्लेयर और IPL का सपना
अयान के फेवरेट प्लेयर बेन स्टोक्स और मार्क स्टोयनिस हैं। उन्होंने कहा, “बेन स्टोक्स और मार्क स्टोयनिस दोनों फाइटर प्लेयर हैं और ऑलराउंडर हैं। मेरे फेवरेट प्लेयर सुरेश रैना भी हैं, उनसे मैं मध्य प्रदेश में मिल चुका हूं।”
IPL में खेलने का सपना अयान अब भी देख रहे हैं। उन्होंने कहा, “IPL में खेलना मेरा ड्रीम है और मैं KKR से खेलना चाहूंगा। KKR की जर्सी मुझे काफी पसंद है।”
भारत में क्रिकेट से ब्रेक और ओमान का फैसला
अयान ने बताया कि भारत में परिवार की समस्याओं के चलते उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा। पापा और भाई की तबीयत खराब हो गई थी, जिससे उन्हें क्रिकेट छोड़कर जॉब पर ध्यान देना पड़ा। हालांकि, ओमान में उन्हें क्रिकेट खेलने का बेहतर मौका मिला और वहां उन्होंने अपनी पहचान बनाई।
क्रिकेट में इज्जत और पहचान
अयान ने कहा, “ओमान में मुझे क्रिकेट की वजह से इज्जत मिली। एसोसिएट क्रिकेट कंट्री में लोग मुझे जानते हैं और मेरी एक अलग पहचान है। अगर मैं इंडिया वापस चला आता, तो शायद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मेरा सपना पूरा नहीं हो पाता।”
अयान खान की कहानी प्रेरणादायक है, जिन्होंने अपने क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए कठिन रास्ते चुने और सफल हुए। उनका IPL में खेलने का सपना और KKR के लिए खेलने की ख्वाहिश उनके फैंस के दिलों को छू गई है। उनकी मेहनत और समर्पण निश्चित ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा है।